31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकेक्षण की खामियां हुईं दूर

सामाजिक अंकेक्षण जनसंवाद सह जनसुनवाई आयोजितपाकुड़ : शहर के रविंद्र नगर भवन में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण वर्ष 2012-13 के द्वितीय चरण का जिलास्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसंवाद व जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन डीसी फिदेसिल टोप्पो ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम में प्रखंडस्तरीय प्रतिवेदनों का संकलन किया गया तथा अंकेक्षण के दौरान […]

सामाजिक अंकेक्षण जनसंवाद सह जनसुनवाई आयोजित
पाकुड़ : शहर के रविंद्र नगर भवन में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण वर्ष 2012-13 के द्वितीय चरण का जिलास्तरीय सामाजिक अंकेक्षण जनसंवाद व जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसका उदघाटन डीसी फिदेसिल टोप्पो ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम में प्रखंडस्तरीय प्रतिवेदनों का संकलन किया गया तथा अंकेक्षण के दौरान पायी गयी दर्जनों त्रुटियों का निराकरण किया गया.

मजदूरों की समस्या उठाया

कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के बीडीओ ने मजदूरों द्वारा रखी गयी समस्याओं मजदूरी दर बढ़ाने, नगद मजदूरी का भुगतान, कार्यस्थल पर भुगतान, जॉब कार्डधारियों को मनरेगा आवास मुहैया कराने, चिकित्सा प्रशिक्षण मेटों को देने, वर्ष में 200 दिनों का रोजगार देने, प्रखंड स्तर पर एमआइएस कराने सहित योजना स्थल पर सूचना पट नहीं पाये जाने, 33 प्रतिशत महिलाओं को मनरेगा के तहत कार्य नहीं देने आदि मामलों को रखा.

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

डीसी श्री टोप्पो ने मनरेगा से जुड़े कर्मियों, अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को प्रावधानों के अनुसार कार्य करने, मजदूरी का भुगतान समय पर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि योजनाओं में व्याप्त खामियों को दूर करने का बेहतर माध्यम सामाजिक अंकेक्षण है.

योजना के क्रियान्वयन व मजदूरी भुगतान में लापरवाही बरतने वाले मनरेगा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी संजीव शरण ने कर्मियों, अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को टीम भावना से काम कर लक्ष्य हासिल करने की बात कही.

कार्यक्रम में मनरेगा की अन्य योजनाएं कनवजर्न, मनरेगा की सफलता आदि विषयों पर प्रखंडों के बीपीओ द्वारा विचार रखा गया. कार्यक्रम में सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ, मुखिया, पंचायत सचिव, अभियंता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें