पाकुड़ : जिले में आधार कार्ड पंजीकरण का लक्ष्य तीन साल बाद भी शत-प्रतिशत हासिल नहीं हो पाया है. आधार पंजीकरण में धीमी प्रगति की वजह से लक्ष्य 8,99,200 में से अबतक 4,96,417 लोगों का ही पंजीकरण हो पाया है.
अधिकारियों द्वारा सही तरीके से अनुश्रवण नहीं करने व निगरानी के अभाव की वजह से आधार कार्ड पंजीयन का कार्य अब तक शत प्रतिशत सफल नहीं हो पाया है. शहरी क्षेत्र का आधार पंजीयन कार्य फरवरी माह से ही बंद है. शहरी क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी एमकेएस इंटरप्राइजेज द्वारा बिना सूचना के ही कामकाज बंद कर चले जाने के कारण चार माह से पंजीयन का कार्य पूरी तरह बंद है और इसे चालू करने के लिए युआइडीएआइ के नोडल पदाधिकारी द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाये गये हैं.
इसके कारण शहरी क्षेत्र के 30,293 लोगों का आधार पंजीयन नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं जिले के पाकुड़, हिरणपुर व महेशपुर प्रखंड में आधार पंजीयन करने वाली कंपनी सिस्टमेटिक एंड एडवांस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तीन दिनों से पंजीयन कार्य बंद कर दिये जाने के कारण इन प्रखंडों के छुटे हुए ग्रामीणों का आधार पंजीयन नहीं हो पा रहा है. तीनों प्रखंडों के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने को विवश है.
– रामप्रसाद सिन्हा –