पाकुड़ : प्रखंड के मुसलिम टोला से जुगीगढ़िया तक बनाये जा रहे पीसीसी निर्माण में बरती जा रही अनियमितता की जांच गुरुवार को सहायक अभियंता विकास कुमार ने की. वह योजना स्थल पहुंचे और जांच की.
उन्होंने संवेदक को आठ इंच की ढलाई करने, वाइब्रेटर मशीन का उपयोग करने, नियमित पानी का छिड़काव करने आदि निर्देश दिया. यहां दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.