महेशपुर : पाकुड़ महेशपुर मुख्य सड़क पर चमरखी गांव के निकट गुरुवार को पूर्वाह्न् 11 बजे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोग घायल हो गये. घायलों में सें एक की हालत गंभीर है, जिसे पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया. कमरुल जमाल, अनारुल शेख, जानीफ शेख मोटरसाइकिल संख्या जेएच 04 डी-5057 से शेराजपुर से पाकुड़ की ओर आ रहे थे.
इसी दौरान ट्रैक्टर संख्या जेएच 16 बी-0791 ने चमरखी गांव के निकट मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया गया. इसमें जानिफ शेख व अनारुल शेख जख्मी हो गये. जख्मी हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जानिफ शेख की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया है.