मुरलीपहाड़ी : जन जागरण अभियान के तहत भाजपा की बैठक रविवार को नेंगराटांड़ गांव में निमाई सेन की अध्यक्षता में हुई. श्री सेन ने कहा कि राष्ट्रपति शासन कांग्रेस का अप्रत्यक्ष शासन है. राष्ट्रपति शासन लोकतंत्र का विकल्प नहीं हो सकता. राज्य में अफसर बेलगाम हो गये है. विकास के सभी दरवाजे बंद हो गये हैं.
जनता त्रहिमाम कर रही है. लोग अपने आवश्यक कार्य के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटते फिर रहे हैं. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पार्टी समर्थकों से चुनाव के लिए तैयारी में लग जाने को कहा. मौके पर दीपक सिन्हा, जावेद अंसारी, रामेश्वरन दास, हमीद मियां, रामू पंडित, चरकु दास बालेश्वर दास, रामशाही दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.