फरक्का : सुती थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में 28 वर्षीय रोजीना बीबी की गला दबाकर पति द्वारा हत्या कर दी गयी. घटना के बाद हत्यारोपी सानु शेख फरार है. मृतका के पिता एनुल हक की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सानु शेख ने दूसरी शादी कर ली थी और इसके चलते पहली पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. बीते मंगलवार की रात्रि में सानु शेख ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.