Advertisement
मानदेय नहीं बढ़ने पर कार्य का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
महेशपुर : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के कर्मियों की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को शहरग्राम के धोवाडंगाल आम बागान में हुई. बैठक में पाकुड़ जिला के सभी प्रखंडों के एल-7 व एल-8 कर्मी सहित डीइओ शामिल हुए. इसमें कर्मियों ने मानदेय में वृद्धि और मांग को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की. बार-बार आश्वासन […]
महेशपुर : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के कर्मियों की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को शहरग्राम के धोवाडंगाल आम बागान में हुई. बैठक में पाकुड़ जिला के सभी प्रखंडों के एल-7 व एल-8 कर्मी सहित डीइओ शामिल हुए. इसमें कर्मियों ने मानदेय में वृद्धि और मांग को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की. बार-बार आश्वासन के बाद भी मानदेय नहीं बढ़ने पर नाराजगी जतायी.
निर्णय लिया गया कि अगर जल्द ही मानदेय नहीं बढ़ाई जाती है, तो मार्च के प्रथम सप्ताह से कार्य का बहिष्कार करेंगे. कहा कि महंगाई के इस दौर में मानदेय नहीं बढ़ने से परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कहा जाता है कि एल-7, एल-8 सहित डीइओ कर्मी झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की बुनियाद और रीढ़ हैं.
पर मानदेय के नाम पर मानसिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा है. काम करने की भी समय सीमा निर्धारित नहीं है. अवकाश के दिन भी काम करना पड़ता है. सैलरी रिवाइज कमेटी का गठन भी हुआ है, जिससे उम्मीद जगी थी. परंतु कमेटी गठन के तीन माह गुजर जाने के बाद भी मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. ऐसी परिस्थिति में हमलोगों को लगातार निराश होना पड़ा हैं.
कार्य बहिष्कार को ले बैठक में लिए गए निर्णय से संबंधित विषय का पत्र मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-जेएसएलपीएस रांची को मेल से भेजी गयी है. जिसकी प्रतिलिपि मेल से ही प्रधानमंत्री कार्यालय नयी दिल्ली व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को भी भेजी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement