डंपर के धक्के से पोल हुआ क्षतिग्रस्त
पाकुड़ : गर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 बल्लवपुर बाइपास सड़क के निकट बुधवार की दोपहर तीन बजे डंपर के धक्के कारण 33 हजार विद्युत लाइन का खंभा व तार क्षतिग्रस्त हो गया. इस वजह से विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित हो गयी. विद्युत खंभे को डंपर द्वारा धक्का मारने की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और एक डंपर में तोड़फोड़ कर दी.
वहीं विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर पाकुड़ धुलियान मुख्य सड़क को बल्लवपुर बाइपास के निकट जाम कर दिया. इसकी की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार, कनीय अभियंता ज्ञानचंद्र पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था.
ग्रामीण अब्दुल रकिब, मोहन सरकार, हामीद शेख, सुरोजित सरकार, समाद शेख, शंभु सरकार, इसमाइल शेख ने बताया कि डंपर संख्या जेएच16बी-5062 ने 33 हजार लाइन के विद्युत खंभा को धक्का मार दिया. जिस कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे.