पाकुड़ : शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पाकुड़ की चार टीम पाकुड़ ए, पाकुड़ बी, पाकुड़ सी व पाकुड़ डी टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन पतंजलि योग समिति के संजय शुक्ला ने किया. फाइनल मैच पाकुड़ ए व पाकुड़ बी टीम के बीच खेला गया. जिसमें पाकुड़ ए के कप्तान आकाश वरुण सिन्हा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकुड़ ए टीम के खिलाड़ी निर्धारित 30 ओवर में मात्र 53 रन पर ही सिमट गयी. पाकुड़ बी टीम की ओर से नीतीश व शिवम ने 3-3, राहुल ने 2 व अभिषेक ने 1 विकेट लिया. 54 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकुड़ बी टीम ने 11.4 ओवर में ही 4 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीतीश को दिया गया. वहीं पूरे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए अभिषेक आनंद को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया. वहीं बेस्ट बोलर के लिए शिवम व बेस्ट विकेट कीपर के लिए अफताब आलम को चुना गया.