पाकुड़ : अनाज व केरोसिन वितरण में की जा रही मनमानी को लेकर मंगलवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सदर प्रखंड के शहरकोल के राशन डीलर विश्वनाथ पूजहर को बंधक बना लिया. डीलर को बंधक बना कर ग्रामीण पैदल ही एसडीओ कार्यालय ले गये. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर ने बीते दो माह से कार्डधारियों के बीच राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किया है.
इसकी सूचना मिलते ही प्रमुख राम सिंह टुडू अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और ग्रामीणों से दूरभाष पर डीसी से बात करायी. डीसी ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने और लाभुकों के बीच नियमित राशन व केरोसिन वितरण कराने का आश्वासन दिया. डीसी के आश्वासन के बाद उग्र ग्रामीणों ने डीलर को मुक्त किया. ग्रामीण राम दास बेसरा, मंसा मुरमू, रमसे हांसदा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि राशन व अनाज मांगने पर डीलर द्वारा लाभुकों को डांट-डपट कर भगा दिया जाता था. वहीं राशन डीलर विश्वनाथ पूजहर का कहना है कि ग्रामीणों को राशन व केरोसिन का वितरण किया जाता है और उनके कार्ड में भी वितरण की मात्र व तिथि अंकित की गयी है.