पाकुड़ : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर नगर थाना परिसर में कॉफी विथ कॉप व थाना दिवस के मौके पर बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक इंदु शेखर झा ने किया. बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना व दुर्घटना होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दें. मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मौजूद लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता पूर्वक रखा गया.
उपरोक्त समस्याओं के समाधान को लेकर पहल करने की बात कही गयी. मौके पर काफी संख्या में महिला व पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं मुफस्सिल थाना परिसर में भी थाना प्रभारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को रखा. वहीं मालपहाड़ी ओपी थाना परिसर में भी थाना प्रभारी सिद्धनाथ दुबे की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गयी. बैठक में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को प्रमुखता पूर्वक रखा. मौके पर बैठक में काफी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.