21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में गोवंश तस्कर गिरफ्तार

पाकुड़ : झारखंड से गोवंश की तस्करी कर बंगाल और वहां से बांग्लादेश ले जाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर नहर की ओर से तस्करी कर बंगाल ले जाये जा रहे 45 मवेशियों को पुलिस ने जब्त कर […]

पाकुड़ : झारखंड से गोवंश की तस्करी कर बंगाल और वहां से बांग्लादेश ले जाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है.

हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर नहर की ओर से तस्करी कर बंगाल ले जाये जा रहे 45 मवेशियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले में पाकुड़ के चंदना गांव निवासी तस्कर आदिल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया जो पिछले काफी दिनों से गोवंश की तस्करी का मुख्य सूत्र बना हुआ था. एएसआइ शिवाजी सरदार ने बताया कि तस्कर पैदल ही 45 पशुओं को लेकर बंगाल ले जा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तारापुर नहर के पास छापेमारी कर 45 पशुओं को जब्त कर लिया.
तस्कर बिना राजस्व रसीद के ही मवेशियों को ले जा रहे थे. तस्करी में स्थानीय युवकों की भी मिलीभगत की बात सामने आयी है. चूंकि वाहनों से गोवंश की तस्करी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, इसलिए अब तस्करों ने झारखंड से बंगाल की सीमा तक पैदल ही गोवंश को ले जाने की व्यवस्था की थी. बंगाल की सीमा में पहुंचने के बाद गोवंश को वाहनों में भरकर ले जाने की व्यवस्था थी.
पाकुड़ में गोवंश…
राज्य की सीमा पार करने के लिए स्थानीय युवक प्रति मवेशी चार सौ रुपये लेकर तोड़ाई, डांगापाड़ा सहित कोटालपोखर थाना क्षेत्र तक पहुंचाने का काम करते रहे हैं. प्रखंड बीस सूत्री प्रभारी लखी प्रसाद साहा ने बताया कि क्षेत्र में गोवंश की तस्करी का धंधा जोरों पर है. तस्करी पर अंकुश लगाना आवश्यक है. बीडीओ सह मवेशी हाट अधीक्षक गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि गोवंश की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अब और भी निगरानी बढ़ायी जायेगी.
पुलिस ने जब्त किये 45 मवेशी
पैदल ही मवेशियों को बंगाल सीमा की ओर ले जा रहा था तस्कर
कुछ स्थानीय युवकों का भी हाथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें