27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खदानों में छापेमारी के दौरान मिले विस्फोटक

पाकुड़ : पाकुड़ में अवैध रूप से पत्थर खदान चलाने और बड़ी मात्रा में विस्फोटक की खेप को खपाने का अवैध कारोबार किया जा रहा है. झारखंड के एक कोने और पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण पाकुड़ जिला माफियाओं के लिए एक सेफ जोन है. यहां रद्दीपुर और पाकुड़िया थाना क्षेत्र में दर्जनों […]

पाकुड़ : पाकुड़ में अवैध रूप से पत्थर खदान चलाने और बड़ी मात्रा में विस्फोटक की खेप को खपाने का अवैध कारोबार किया जा रहा है. झारखंड के एक कोने और पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण पाकुड़ जिला माफियाओं के लिए एक सेफ जोन है. यहां रद्दीपुर और पाकुड़िया थाना क्षेत्र में दर्जनों पत्थर खदान अवैध रूप से चलाये जा रहे हैं.

जब जिला टास्क फोर्स को इसकी गुप्त सूचना मिली और फिर जब छापेमारी की गयी, तब अवैध रूप से चल रहे पत्थर खदानों में विस्फोटकों का जखीरा पकड़ा गया. महेशपुर थाना के रद्दीपुर ओपी के बघमोरा और पाकुड़िया थाना के राधानगर में अवैध पत्थर खदानों को चिह्नित किया गया है.
अवैध पत्थर खदान चलानेवालों की सूची भी जिला टास्क फोर्स के पदाधिकारियों को मिली है. बताया जाता है कि रद्दीपुर और पाकुड़िया थाना पुलिस को इसकी जानकारी थी. लेकिन इनकी लापरवाही की वजह से वरीय पदाधिकारी अंधकार में थे. जब वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना मिली, तब तक पत्थर और विस्फोटक माफिया फरार हो गये. पुलिस को सभी के नाम हाथ लग गये.
जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर अवैध रूप से माइनिंग की जा रही है. छापेमारी में बारुद, अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर की रिकवरी हुई.
जिला टास्क फोर्स की तरफ से यह कार्रवाई की गयी है. इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किये गये हैं. इस अवैध धंधे के पीछे जो लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
नवनीत हेम्ब्रम, पाकुड़ के डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें