हिरणपुर : हिरणपुर थाना परिसर में बुधवार को कॉफी विथ कॉप कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जहां मुख्य रूप से जिप सदस्य राजेन्द्र प्रसाद, बीडीओ गिरिजा शंकर महतो व इंस्पेक्टर रामचंद्र राम शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुस्तकालय को प्रारंभ करवाने के साथ चहारदीवारी व सौंदर्यीकरण का मुद्दा शौकत अली ने उठाया. इस पर बीडीओ श्री महतो ने आवश्यक कदम उठाने की बात कही.
इसके अलावा मंदिरों में हो रही चोरी के मुद्दे को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में कमेटी गठन का निर्णय लिया गया. वहीं स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सभी दुकानदारों को डस्ट पिन उपयोग करने की सलाह पत्राचार के माध्यम से की जायेगी. मौके पर सभी सदस्यों ने सभी मुखिया की उपस्थिति को अनिवार्य बताते हुए उनकी उपस्थित होने की बात कही. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष लखि प्रसाद साहा, परशुराम साहा, एएसआई सनातन मांझी, शिवाजी सरदार, अशोक शील आदि के अलावे कई गणमान्य मौजूद थे.