डीसी के हाउस गार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप
पाकुड़ : बीते सोमवार की रात्रि में दर्जनों ऑटो चालकों ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को उपायुक्त आवास के सामने जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ऑटो चालक डीसी के हाउस गार्ड पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे.
मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस जाम स्थल पर पहुंची और आक्रोशित चालकों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया. सड़क जाम कर रहे ऑटो चालक निताई मंडल, मुकेश कुमार, चांदू कुमार, धनंजय कुमार, दुलाल मंडल आदि ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के तलवाडांगा के एक युवक द्वारा पुलिस के नाम पर बालू से लदे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली की जा रही थी और उसी दौरान डीसी आवास के सामने एक जवान द्वारा ऑटो चालकों को रोका गया और मारपीट शुरू कर दी गयी. लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस के समझाने बुझाने पर सड़क जाम हटाया गया.