Advertisement
पार्क में कुव्यवस्था से बिगड़ रहा है सैलानियों का मूड
नये साल का जश्न हो सकता है फीका पाकुड़ : सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. हर महीने लाखों का राजस्व देने वाले पार्क में चारों ओर कुव्यवस्था है. देखरेख के अभाव में पार्क की खूबसूरती दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. नव वर्ष के मौके हो या किसी पर्व-त्योहार का काफी […]
नये साल का जश्न हो सकता है फीका
पाकुड़ : सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. हर महीने लाखों का राजस्व देने वाले पार्क में चारों ओर कुव्यवस्था है. देखरेख के अभाव में पार्क की खूबसूरती दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. नव वर्ष के मौके हो या किसी पर्व-त्योहार का काफी संख्या में पर्यटक व सैलानी यहां पहुंचते हैं.
यहां यह बता देना जरूरी है कि पार्क के अंदर ही अंग्रेजों द्वारा संताल हूल के समय बनाया गया ऐतिहासिक मार्टिलो टावर भी स्थित है. इस कारण पार्क की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली है. सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. पर पार्क में फैली कुव्यवस्था सैलानियों का मूड बिगाड़ सकता है. पार्क में बच्चों के मनोरंजन के सामान टूटे पड़े हैं. चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. डस्टबीन टूट कर बिखरे पड़े हैं, बिजली का बोर्ड व बल्ब टूट गये हैं. सुधार को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है. कभी लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाला पार्क प्रशासनिक उदासीनता कहानी बयां कर रहा है.
स्टैंड से गायब हो गये झूले व कटघर
पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाया गया सामान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, सरकने वाले स्टैंड, घूमने वाला कटघर लगा है. पर देखरेख के अभाव में कटघर टूट गया है. वहीं कई जगह झूला स्टैंड तो है, झूला गायब हो चुका है. वहीं बच्चों का टॉय ट्रेन भी बेकार पड़ा हुआ है. इसे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है. मनोरंजन के साधन जीर्ण-शीर्ण होने के कारण बच्चों में भी पार्क के प्रति रुचि कम होती जा रही है.
बोटिंग का नहीं मिल पाता है मजा, फव्वारा भी बंद
कभी युवाओं के लिए बेहद पसंदीदा रहनेवाला बोटिंग तालाब सूखा पड़ा है. वहीं पार्क के बीचोंबीच स्थित पानी का फव्वारा भी शोभा की वस्तु बना हुआ है. रंग-बिरंगा फव्बारा जब शाम को चलता था, तो पार्क की खूबसूरती में चार-चांद लग जाती थी. फब्बारा लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता था. पर वर्तमान में यह बंद पड़ा है. फर्श भी टूटने लगा है. वहीं बोटिंग पौंड के समीप बनाये गये कृत्रिम झरना का मजा भी कभी-कभार ही मिलता है.
पानी व शौचालय की व्यवस्था नहीं
सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क काफी बड़े क्षेत्र में फैला है. काफी संख्या में लोग अब भी यहां घूमने आते हैं. पर पार्क में आनेवाले लोगों को लिए यहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि पेयजल के लिए पार्क में पेयजल केंद्र तो बनाये गये हैं. पर पेयजल केंद्र की हालत बेहद ही खराब है. केंद्र के पास गंदगी पसरी हुई तथा केंद्र के नल भी टूटे हुए हैं. वहीं शौचालय की बात करें तो पार्क के अंदर शौचालय की व्यवस्था तो की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement