30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी व एसपी का मंडलकारा में छापा

सुरक्षा चौकस रखने का निर्देश नहीं मिला आपत्तिजनक सामान सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर संबंधित पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई: डीसी पाकुड़ : डीसी दिलीप कुमार झा व एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने रविवार अहले सुबह पाकुड़ मंडलकारा में छापेमारी की. इस दौरान पदाधिकारियों ने महिला व पुरुष वार्ड, शौचालय सहित अन्य जगहों की बारी-बारी से […]

सुरक्षा चौकस रखने का निर्देश

नहीं मिला आपत्तिजनक सामान

सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर संबंधित पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई: डीसी

पाकुड़ : डीसी दिलीप कुमार झा व एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने रविवार अहले सुबह पाकुड़ मंडलकारा में छापेमारी की. इस दौरान पदाधिकारियों ने महिला व पुरुष वार्ड, शौचालय सहित अन्य जगहों की बारी-बारी से जांच की. डीसी ने कहा कि मंडलकारा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औचक छापेमारी की गयी. इस दौरान किसी प्रकार की अपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेल प्रबंधक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

कहा कि कैदियों से मिलने आये लोगों की जांच करने का भी निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसी भी पदाधिकारी की ओर से अनियमितता बरती जायेगी तो, कार्रवाई की जायेगी. पदाधिकारियों की छापेमारी से मंडलकारा में हड़कंप मच गया था. लगभग एक घंटे तक छापेमारी चली.

टीम में एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदुशेखर झा, मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार, नगर थाना के विमल कुमार सिंह, नवल प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें