पाकुड़ : पाकुड़-मालपहाड़ी रोड स्थित नगर थाना क्षेत्र के हरिणडांगा कब्रिस्तान के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान बहरमपुर में मौत हो गयी. नगर थाना पुलिस ने शव को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
शनिवार को मोटरसाइकिल व ठेला में टक्कर हो गयी थी. इस घटना में मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग जख्मी हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने घायल चांचकी निवासी जसरूद्दीन शेख (45), महताब शेख (35) व प्यादापुर निवासी संजय कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने से सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बहरमपुर रेफर कर दिया था. इलाज के क्रम में नसीरूद्दीन शेख की मौत हो गयी. इधर, नसीरूद्दीन शेख के मौत के बाद चांचकी गांव में मातम छा गया.
मृतक राजमिस्त्री का काम कर किसी तरह अपना परिवार का भरण-पोषण करता था. नसीरूद्दीन शेख के मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के भतीजा सफिकुल आलम ने कहा कि नसीरूद्दीन शेख के मौत के बाद पूरे परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने बताया कि मृतक अपने पीछे चार पुत्र व तीन पुत्री को छोड़ गया है.