पाकुड़ : जिला मुख्यालय के हर्तिकीतल्ला मुहल्ला स्थित ग्राम रक्षा काली की पूजा भक्तिपूर्ण माहौल में मंगलवार को की गयी. पुरोहित मोहन कुमार राय एवं पलकू राय ने तांत्रिक विधि से मां काली की पूजा अर्चना करायी.
आयोजित ग्राम रक्षा काली की पूजा अर्चना में भाग लेने जिला मुख्यालय के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे. घंटों पूजा अर्चना के बाद मां काली पूजा स्थल पर पाठा की बलि भी दी गयी. सुबह से पूजा स्थल पर पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड उमडने लगी थी. यहां उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष चैत्र माह में ग्राम रक्षा काली की पूजा की जाती है.
पूजा अर्चना को सफल बनाने में प्रदीप कुमार उपाध्याय, मुन्ना राय, सोमेन हाजरा, देवनंदन हाजरा, प्रितम हाजरा, दीपक राय, सुनील हाजरा आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.