पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में राजमहल संसदीय क्षेत्र के पाकुड़ जिला अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्रों के व्यय प्रेक्षक एसके रहमान ने निर्वाचन अभिकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. इस दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ता सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को व्यय रजिस्ट्रर के रख-रखाव के संशोधित प्रक्रिया व प्रतिदिन के लेखा-जोखा का संधारण करने की जानकारी दी गयी. साथ ही नामांकन से लेकर परिणाम घोषित होने तक व्यय का लेखा समेकित रूप से निर्वाची पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने की जानकारी दी.
उन्होंने प्रशिक्षण के मौके पर होने वाले खर्च के लिए, जमा व निकासी के लिए अलग से बैंक खाता प्रयोग करने की बात कही. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव आयोग सभी तरह के गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है.
मो रहमान ने कुछ सेवाओं व वस्तुओं के दर भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से तय किया. व्यय प्रेक्षक ने चुनावी लेखा-जोखा के संधारण का टिप्स मौजूद प्रतिनिधियों को दिया. मौके पर अपर समाहर्ता गंदुर उरांव, प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश मिंज, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सकिल अहमद व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.