पाकुड़िया/महेशपुर : राजमहल लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी हेमलाल मुमरू ने प्रखंड के दर्जनों गांवों में संपर्क अभियान चलाया और घर घर जाकर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
श्री मुमरू ने प्रखंड के तलवा, पाकुड़िया, पलियादाहा, डोमनगढिया, बनडिग्गा, घुरनी, बेनाकुडा, बडासिंगपुर, गणपुरा, सापादाहा, आलूदाहा, फुलझिझरी आदि गांवों में संपर्क अभियान चलाया. महेशपुर में भी श्री मुमरू ने प्रखंड के कैराछत्तर, रोलाग्राम, आंबेडकर चौक, बड़कियारी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर दुर्गा मरांडी, दीनबंधु यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.