पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गाँव में एक घर में चोरी कर भाग रहे एक 40 वर्षीय चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. बीते रात्रि गणेशपुर गाँव के एक घर में चोर चोरी कर रहा था. घर वाले जग गए और शोर मचाने लगे. जिससे आस पास के ग्रामीण जग गए. इस बीच समान ले कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया. आक्रोशित भीड़ ने उक्त चोर को पीट- पीट कर मार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही महेशपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. मृतक चोर की पहचान अभी नही हो पायी है.
बच्चा चोर के संदेह में दो युवकों को पीट-पीटकर मार डाला