पाकुड़ : धर्मांतरण बिल ला कर राज्य की सरकार आपस में लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है. फूट डालो व राज करो की नीति पर सरकार काम कर रही है. यह बातें सांसद विजय हांसदा ने सोमवार को स्थानीय लड्डू बाबू आम बगान में आयोजित झामुमो के जनाक्रोश सभा को संबोधित करते हुए […]
पाकुड़ : धर्मांतरण बिल ला कर राज्य की सरकार आपस में लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है. फूट डालो व राज करो की नीति पर सरकार काम कर रही है. यह बातें सांसद विजय हांसदा ने सोमवार को स्थानीय लड्डू बाबू आम बगान में आयोजित झामुमो के जनाक्रोश सभा को संबोधित करते हुए कही.
झामुमो जिला इकाई पाकुड़ के बैनर तले वर्तमान सरकार द्वारा लाये गये धर्मांतरण बिल, भूमि अधिग्रहण बिल व मवेशी हाट में मवेशी की खरीद-बिक्री पर लगाये गये सख्त कानून के विरोध में जनाक्रोश रैली निकाली. इससे पूर्व लड्डू बाबू आम बगान में सभा का आयोजन किया गया. इसमें झामुमो के कई विधायक व नेता भी मौजूद थे.
सांसद श्री हांसदा ने कहा कि सरकार पहले आदिवासियों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथों बेचने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधित बिल लाये, जब जनता ने इस बिल को पूरी तरह नकारते हुए विरोध में सड़क पर उतरने का काम किया तो उसे निरस्त कर अब धर्मांतरण बिल ला कर धर्म के नाम पर एक दूसरे को तोड़ने का काम सरकार कर रही है. आपस में तोड़-मरोड़ कर भूमि अधिग्रहण बिल के माध्यम से अब राज्य भर के लोगों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का प्रयास सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिले की बात अगर करें तो यहां सरकार से ज्यादा प्रशासन मनमानी कर रही है.
प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण ही हिरणपुर का ऐतिहासिक मवेशी हाट आज पूरी तरह कई माह से बंद है. पत्थर-बालू की अगर बात करें तो वह भी बंद है और लोग पलायन करने को विवश हैं. लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी ने कहा कि सरकार की मंशा आम लोगों के हित की नहीं है. मुख्यमंत्री डाकिया योजना के तहत पहाड़ों व जंगलों में बसने वाले दो भाइयों को लड़ाने का काम किया और अब इस क्षेत्र के लोगों के रोजगार को बंद कराने का काम किया है. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि जनादेश मिलने के बाद सरकार मनमानी कर रही है. आने वाले चुनाव में जनता को इसका हिसाब लेना होगा. झामुमो ही एक ऐसी पार्टी है जो राज्य के जनता के हित में सोचती है और लड़ती है. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि राज्य भर की जनता को जागना होगा. समय आ गया है, जनता इसका जवाब दे और सत्ता से दूर करने का काम करें. पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, सुफल मरांडी, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, नगर सांसद प्रतिनिधि ए गांगुली, प्रदेश समिति सदस्य प्रो नजरूल इस्लाम आदि ने भी संबोधित किया. जबकि मुख्य रूप से जिला सचिव समद अली, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, महावीर भगत, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंटू भगत, युवा नेता मो मुशब्बर, मास्टर अमीन, शाहीन परवेज, उमर फारूख, महफिजुर रहमान सहित अन्य
मौजूद थे.
दूर-दूर से आये थे झामुमो के कार्यकर्ता
झामुमो की ओर से आहुत जनाक्रोश रैली में शामिल होने के लिए पाकुड़ ही नहीं विभिन्न क्षेत्रों से भी लोग काफी संख्या में वाहनों के माध्यम से यहां पहुंचे थे. पाकुड़ जिला के सभी प्रखंड पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. जबकि साहिबगंज से पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम अपने काफी समर्थकों के साथ यहां पहुंचे थे. इसके अलावे पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी सहित कई नेता भी कार्यक्रम में शिरकत की.