पाकुड़िया : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय झरिया की एक शिक्षिका ने थाना में आवेदन देकर हिरणपुर में कंनीय अभियंता के पद पर कार्यरत लालू रविदास पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. शिक्षिका ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि पाकुड़िया के बन्नाग्राम स्थित अपने आवास पर अकेले थी. इस बीच महेशपुर निवासी लालु रविदास जो हिरणपुर में जेई है उनके घर घुस गया और छेड़खानी करने लगा. हल्ला करने पर उसकी सास व अन्य सदस्य वहां पहुंचे.
इसके बाद वह धमकी देते हुए फरार हो गया. इसके बाद दिन स्कूल से वापस लौटने के क्रम में उसने जबरन खींच कर मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास किया. हल्ला मचाने पर वह वहां से भाग गये. भागने के क्रम में उसने मेरे पति व अन्य परिवार के सदस्य को जान से मारने की धमकी भी दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. इस संबंध में जेइ के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी पर उनसे बात नहीं हो पायी.