21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से लाइट खराब, परेशानी

समस्या पाकुड़िया सिदो-कान्हू चौक पर लगी हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनी पाकुड़ : पाकुड़िया प्रखंड के सिदो-कान्हू चौक पर विधायक निधि से लगायी गयी हाइ मास्ट लाइट पिछले तीन माह से खराब पड़ा है. हाइ मास्ट लाइट के खराब होने से क्षेत्र में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. खास कर रात्रि के […]

समस्या पाकुड़िया सिदो-कान्हू चौक पर लगी हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनी

पाकुड़ : पाकुड़िया प्रखंड के सिदो-कान्हू चौक पर विधायक निधि से लगायी गयी हाइ मास्ट लाइट पिछले तीन माह से खराब पड़ा है. हाइ मास्ट लाइट के खराब होने से क्षेत्र में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. खास कर रात्रि के समय लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीणों के मुताबिक इसको लेकर प्रखंड पदाधिकारियों के अलावे विद्युत विभाग को भी इसकी सूचना दी गयी. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि पाकुड़िया का मुख्य मार्ग होने के कारण उस चौक से हो कर देर रात तक लोगों का आना-जाना रहता है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
मेंटेनेंस के अभाव में यह समस्या हुई है. विधायक ने हाइ मास्ट लाइट तो लगवा दिया, लेकिन विभाग का इस पर ध्यान नहीं है.
– नितेश कुमार भगत
हम प्रखंड के पदाधिकारी से मांग करते हैं कि अविलंब इस ओर ध्यान देकर इस समस्या को दूर किया जाये ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.
-परितोष कुमार दास
पिछले तीन माह से चौक पर लगी हाइ मास्ट लाइट बंद पड़ी है. विभागीय सुस्ती का ही नतीजा है कि इसे अब तक ठीक नहीं कराया जा सका है.
– वरुण कुमार पांडे
विधायक की ओर से लगायी गयी हाइ मास्ट लाइट की मेंटेनेंस को लेकर किसी विभाग को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. बिजली विभाग को भी इस ओर ध्यान रखने की जरूरत है.
-हाबिल अंसारी
कहते हैं पदाधिकारी
हाइ मास्ट लाइट में आयी खराबी को विद्युत विभाग ने ठीक नहीं कराया है. जिस विभाग ने इसे लगाया है, वहीं से इसकी मरम्मत होनी है.
लक्ष्मण चौधरी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें