23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक कर्मियों की बेमियादी हड़ताल शुरू

हिरणपुर : चार सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा यूनियन के बैनर तले बुधवार को हिरणपुर इकाई के डाक कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसका नेतृत्व प्रखंड संगठन सचिव बबलू दे ने किया. डाक कर्मियों की मांग है कि जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को एआइजीडीएसयू के द्वारा दिये गये सुझावों […]

हिरणपुर : चार सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा यूनियन के बैनर तले बुधवार को हिरणपुर इकाई के डाक कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसका नेतृत्व प्रखंड संगठन सचिव बबलू दे ने किया. डाक कर्मियों की मांग है कि जीडीएस कमेटी की रिपोर्ट को एआइजीडीएसयू के द्वारा दिये गये सुझावों को सातवें वेतन के साथ जल्द लागू किया जाये, ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन लागू की जाये, ग्रामीण डाक सेवकों को 8 घंटे कार्य एवं विभागीय करण किया जाये,

जीडीएस का टारगेट के नाम से परेशानी एवं उत्पीड़न बंद करना शामिल है. इस धरने पर बैठे डाक कर्मियों ने कहा कि सरकार जब तक हमलोगों की मांग को पूरा करते है, तबतक हमलोग धरने पर रहेंगे. मौके पर जयप्रकाश ठाकुर, मदन कुमार राम, अनूप मंडल, इदरीस अंसारी, नमिता बेसरा, उत्तम भगत सहित दर्जनों डाक कर्मी शामिल थे. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के बैनर तले प्रखंड के सभी डाक कर्मी बेमियादी हड़ताल पर हैं.

बुधवार को सभी कर्मी हड़ताल पर बैठे दिखे. ग्रामीण डाक सेवकों को आठ घंटे कार्य व विभागीयकरण, ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन, जीडीएस के टारगेट के नाम से परेशानी व उत्पीड़न बंद होने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं. यूनियन के हिरणपुर प्रखंड संगठन सचिव बबलू दे ने कहा कि हमलोगों ने सरकार के समक्ष चार सूत्री रखी है. इस पर सरकार को पहल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मांग पुरी नहीं किये जाने पर धरना जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें