कार्यक्रम . केकेएम कॉलेज में वन महोत्सव कार्यक्रम में विधायक आलमगीर ने कहा
Advertisement
पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण करें
कार्यक्रम . केकेएम कॉलेज में वन महोत्सव कार्यक्रम में विधायक आलमगीर ने कहा केकेएम कॉलेज में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में विधायक आलमगीर आलम ने पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की. कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं. वर्तमान में धड़ल्ले से इसकी कटाई हो रही है. […]
केकेएम कॉलेज में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में विधायक आलमगीर आलम ने पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की अपील की. कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं. वर्तमान में धड़ल्ले से इसकी कटाई हो रही है.
पाकुड़ : मनुष्य को कम से कम अपने जीवन में पांच पौधे लगाना चाहिए. आज पर्यावरण का जो हाल है, इसे स्वच्छ करने का मात्र एक उपाय है कि अधिक से अधिक पौधा लगायें. यह बातें विधायक आलमगीर आलम ने केकेएम काॅलेज पाकुड़ में वन, पर्यावरण एवं जलवायु प्रवर्तन विभाग वन प्रमंडल पाकुड़ की ओर से आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने से जहां पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे वहीं आम लोग को भी इससे लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि पुरानी पीढ़ियों को अगर याद करें तो जिस घर में लड़की का जन्म होता था उस परिवार के सदस्य कीमती व फलदार पांच वृक्ष कम से कम उनके नाम से लगाते थे और वही वृक्ष तैयार हो कर उनके शादी समारोह में सहयोग भी करते थे. इससे पर्यावरण को भी लाभ मिलता था और परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता भी. आज भी यदि इस फॉर्मूले को तेजी से लोग अमल करें तो पर्यावरण को निश्चित तौर पर दूषित होने पर बचाया जा सकता है.
वहीं मौके पर मौजूद वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से अधिक से अधिक पौधा लगाये जाने का निर्देश है. उन्होंने आम लोगों के साथ-साथ कॉलेज के छात्रों से भी अपील किया कि खाली पड़े जगहों पर अधिक से अधिक पौधा लगायें और उसे तैयार भी करें. इस अवसर पर प्रो अशोक यादव, प्रो फरहत निगार खानम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन सहित अन्य मौजूद थे. वहीं मंच का संचालन प्रो डॉ प्रसनजीत मुखर्जी ने किया.
विधायक ने कॉलेज परिसर में लगाये पौधे : रिमझिम बारिश के बीच समारोह के मुख्य अतिथि विधायक आलमगीर आलम ने पौधारोपण किया. वन विभाग की ओर से कॉलेज परिसर में दर्जनों वृक्ष लगाये जाने की व्यवस्था की गयी थी. विधायक श्री आलम ने वृक्ष लगते हुए अभियान की शुरुआत की. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के करयोडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में अमन समाज कल्याण एवं आर्थिक विकास संस्था की चाइल्ड लाइन की ओर से पौधारोपण किया गया. पौधारोपण कार्यक्रम स्कूली बच्चों से कराया गया. इसे लेकर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. मौके पर चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता सुबीर भट्टाचार्य, आनंद तिवारी, आलिम अंसारी व स्टेनशिला मुर्मू के अलावा अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement