पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव में ग्रामीणों ने रविवार को बैठक की. बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख जुलहास मंडल ने की. मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़ककी समस्या को लेकर जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा बरती गयी उदासीनता पर चर्चा की और लोकसभा चुनाव के पहले समस्याओं के निदान को लेकर उचित आश्वासन नहीं देने पर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया.
संग्रामपुर पंचायत के इशाकपुर, संग्रामपुर, रानीपुर एवं कुमारपुर में व्याप्त पानी, बिजली की समस्या पर प्रत्याशियों से पहले समस्या के निदान को लेकर समय निर्धारित करवाने का भी आश्वासन लेने का निर्णय लिया गया. मौजूद ग्रामीणों द्वारा संग्रामपुर-रणडांगा सड़क के जर्जर स्थिति पर भी चर्चा की गयी. ग्रामीण जमीरूल इसलाम, सलीम शेख, विवेश जायसवाल, इंतियाज अंसारी, कलाम शेख, हजरत अली, मुखिया राजेश माल पहाड़िया आदि ने अपने-अपने विचार रखे.