आवंटित राशि हजार फीट की बन रही सौ फीट सड़क
पाकुड़ : सदर प्रखंड के सोनाजोडी पंचायत अंतर्गत सोलागढ़िया गांव में मोमिनटोला मेन रोड से कब्रिस्तान तक बन रही मिट्टी मोरम सड़क इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. उक्त योजना की चर्चा इसलिए सबसे ज्यादा हो रही है कि मोमिनटोला मेन रोड से कब्रिस्तान तक की दूरी लगभग सौ फीट भी नहीं होगी और योजना स्वीकृत की गयी है एक हजार फीट की.
चार लाख 29 हजार 600 रुपये से बनने वाली उक्त मिट्टी मोरम सड़क में लगभग 150 फीट की दूरी के बाद बड़े बड़े नाले हैं और दूर दूर तक कोई गांव भी नहीं है. योजना स्थल पर बिचौलिये द्वारा दूसरे स्थान से ट्रैक्टर के जरिये मिट्टी लाकर डाले जा रहे हैं और पैसे निकासी की योजना बनायी जा रही है.