फोटो वाहन में लदा भैंस फोटो जब्त भैंस लदा कंटेनर कुड़ू. पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली सूचना के बाद लोहरदगा सदर थाना व बड़की चांपी पुलिस पिकेट के जवानों ने भैंस लदे दो कंटेनर को पकड़ा. पकड़े गये कंटेनर में लगभग 89 भैंस व भैंसा लदा था. दोनों कंटेनर के चालक, खालासी व दो अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है दोनों से सदर थाना में पूछताछ जारी है. शुक्रवार को भैंस लदा कंटेनर पकड़े जाने की सूचना के बाद भारी संख्या में किसान तथा आमजन भैंस लेने के लिए टिको नदी तट पर पहुंचे, इससे पुलिस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को सूचना मिली कि लोहरदगा से दो कंटेनर में भैंस व भैंसा लोड कर कुड़ू के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया. इसमें सदर थाना के अवर निरीक्षक मनोज कुमार, अश्विनी कुमार राणा बडकी चांपी पिकेट के पुलिस जवान शामिल थे. वाहन जांच अभियान चलाया गया फोटो वाहन जाँच करते पुलिसकर्मी सेन्हा. बक्सीडीपा के समीप थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआई किरण पंडित की अगुवाई में अवैध गतिविधि और दुर्घटना की रोकथाम के लिये एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया व चार पहिया वाहनों के सभी प्रकार का कागजात डिक्की,थैला व अन्य समानों की जांच की गयी एवं नियमों के पालन कर वाहन चलाने और वाहन से संबंधित सभी तरह कागजात साथ लेकर चलने का निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी नीरज झा ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. मौके पर एएसआई किरण पंडित दल बल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

