आध्यात्मिक माहौल में नये पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया फोटो. मौजूद लोग भंडरा. अंजुमन इस्लामिया रजा नगर भंडरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पगड़ी पोशी समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा के नाज़िम-ए-आला अबुसालेह रज़ा हशमती और मुदर्रिस कारी नौशाद जामई द्वारा तिलावत-ए-कुरआन से हुई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिकता और गरिमा से भर दिया. समारोह के दौरान हाल ही में चुने गये अंजुमन इस्लामिया के सभी पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गयीं.इस अवसर पर दूर-दराज से बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने शिरकत की. मुख्य रूप से भंडरा प्रखंड के सदर आफ़ताब आलम, उप सदर मुमताज अंसारी, बाबर अंसारी, मुर्शीद अंसारी, हैदर खान, सलमान अंसारी, ताज अंसारी, हसीबुल खान, शाहिद अफरीदी, शाहिद अंसारी, एजाजुल अंसारी, मोबारक अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मुस्ताक अंसारी, मंजूर अंसारी और सैफ पठान सहित अन्य प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के प्रति उनके सफल व समर्पित कार्यकाल की कामना की. सम्मानित पदाधिकारी : सदर (अध्यक्ष): मंसूर अंसारी, सेक्रेट्री (सचिव): फारूक अंसारी, उप सदर (उपाध्यक्ष): सानुल अंसारी, उप सेक्रेट्री (उप सचिव): मुजम्मिल अंसारी, खजांची (कोषाध्यक्ष): मुमताज अली, नौजवान कमेटी सदर: आरिफ अंसारी, नौजवान कमेटी सेक्रेट्री: मिनहाज अंसारी, नौजवान कमेटी के सम्मानित सदस्य: दानिश खान, वसीम अंसारी, शमशेर अंसारी, शाहिद अंसारी, परवेज अंसारी, बाबर अंसारी, तबरेज अंसारी, सालिक अंसारी, शकील अहमद, नौशाद अंसारी, शमीम अंसारी, मुर्शीद, कामुरुजमा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

