15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी धर्मशाला का नाम बदलने का विरोध किया गया

जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी समाज के अन्य समितियों ने लोहरदगा नगर परिषद के द्वारा गुदरी बाजार स्थित खेमराज स्मृति भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) का नाम को 22 नवंबर 2025 तक किसी की आपत्ति पत्र न मिलने पर धर्मशाला का नाम बदले जाने का विज्ञापन के माध्यम से आम सूचना निकाली गयी है

महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) 1945 में बना था. फोटो.मारवाड़ी धर्मशाला लोहरदगा. जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी समाज के अन्य समितियों ने लोहरदगा नगर परिषद के द्वारा गुदरी बाजार स्थित खेमराज स्मृति भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) का नाम को 22 नवंबर 2025 तक किसी की आपत्ति पत्र न मिलने पर धर्मशाला का नाम बदले जाने का विज्ञापन के माध्यम से आम सूचना निकाली गयी है. जिसका मारवाड़ी समाज के साथ-साथ अन्य समाज ने विरोध आपत्ति दर्ज कराया है. इस संदर्भ में लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने लोहरदगा उपयुक्त एवं लोहरदगा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को पत्र के माध्यम से इसका विरोध एवं आपत्ति दर्ज करायी है. जिसकी प्रतिलिपि जिला अनुमंडल पदाधिकारी एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन को भी दी गयी है .पत्र में कहा गया है कि महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) सन 1945 में बना था. उस वक्त जमीन दाताओं के द्वारा आम नागरिकों के सेवा एवं सुविधा के लिए दान देते हुए लोहरदगा मारवाड़ी समाज को सुपुर्द किया गया था और उस वक्त से लगातार मारवाड़ी समाज के द्वारा गरीबों के साथ-साथ हर समुदाय के राहगीरों आमजनों को हर सुविधा मुहैया कराते आ रही है. 1991 में मारवाड़ी समाज के द्वारा धर्मशाला के संचालन के लिए मारवाड़ी समाज के युवाओं के नेतृत्व में मारवाड़ी युवा मंच को दी गयी. जो सेवा के कार्य में अग्रसर था परंतु जमीन दाताओं के कुछ वंशजों के द्वारा अपनी निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु 25/10/2018 को जबरन अपनी दबंगई दिखाते हुए अपने अधीन में ले रखा है, इस संदर्भ में 30/11/2018 को तत्कालीन उपायुक्त महोदय को पत्र के माध्यम से सभी दस्तावेज संलग्न कर इसकी सूचना दी गयी. दिनांक 26/8/2021 को जिला अनुमंडल पदाधिकारी के कोर्ट द्वारा जांचों उपरांत मारवाड़ी युवा मंच/मारवाड़ी समाज के पक्ष में अपना फैसला दिया, इसके विरोध पर विपक्षी वंशजों ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की जो की वर्तमान में लंबित है. इस बीच किसी के भी प्रस्ताव पर लोहरदगा नगर परिषद के द्वारा धर्मशाला का नाम को बदलने की आम सूचना निकलना अनुचित है. इस पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के साथ-साथ मारवाड़ी समाज के अन्य संगठनों ने, खेमराज स्मृति भवन मारवाड़ी धर्मशाला का नाम को यथावत रखते हुए लोहरदगा जिला उपायुक्त महोदय से खेमराज स्मृति भवन को मारवाड़ी धर्मशाला उनके वंशजों से मुक्ति करवाते हुए मारवाड़ी समाज को सुपुर्द करवाने का आग्रह किया है. ज्ञापन सौंपनेवालों में सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, संरक्षक शिवप्रसाद राजगढ़िया,उपाध्यक्ष रामप्रकाश मोदी,महामंत्री शुभम शर्मा,कोषाध्यक्ष निशांत कुमार सराफ, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव जयप्रकाश शर्मा, चंदन राजगढ़िया,आशीष पोद्दार,मयंक मोदी, प्रतीक पोद्दार, अनुराग पोद्दार, शैलेश पोद्दार,रुपेश चौधरी,सत्यम सराफ,विनायक केडिया,उज्जवल पोद्दार, पंचायत समिति के सहसचिव संदीप पोद्दार के साथ-साथ युवा मंच के सदस्यगण एवं समाज के वरिष्ठ लोग हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel