कुड़ू़ सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड का माहौल भक्तिमय हो गया है. चारों तरफ छठ पूजा के गीतों की गूंज सुनायी दे रही है. रविवार को छठ व्रतियों ने छठ घाटों में पूजा-अर्चना करते हुए छठी मैया को घाट पर आमंत्रित किया. उन्होंने खरना से पूर्व सूर्य देव को अर्घ अर्पित कर विध्न-बाधा रहित छठ पूजा सम्पन्न कराने की प्रार्थना की. प्रखंड के सभी छठ घाट तैयार हैं. टिको छठ घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मुख्य पथ से लेकर घाट तक विद्युत सज्जा की गयी है. साथ ही आसपास के शिव मंदिरों को भी विद्युत सज्जा से सजाया गया है. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगा और मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा. शहरी क्षेत्र में वाहनों के मार्ग परिवर्तित किये गये : छठ को लेकर सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम किये गये हैं. रविवार को सीओ संतोष उरांव और थाना प्रभारी मनोज कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. शहरी क्षेत्र में वाहनों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं. सोमवार दोपहर तीन बजे से और मंगलवार सुबह चार बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, वहीं छोटे वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने व्रतियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे कुड़ू में छठ महापर्व को लेकर भक्ति और उत्साह का अद्भुत माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

