लोहरदगा़ जिले में खेल इतिहास रचने की तैयारी चल रही है. लोहरदगा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सह लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी़ इसमें आगामी तीन नवंबर से पहली बार शुरू होने वाले लोहरदगा प्रीमियर लीग (एलपीएल) की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में मैदान की साफ-सफाई, निमंत्रण पत्र वितरण, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच, सेलेक्टर, रेफरी व खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन-पानी की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी. सांसद श्री भगत ने कहा कि लोहरदगा की मिट्टी में फुटबॉल कोई खेल नहीं, एक जुनून है. जब मैदानों पर धूल उड़ती है, तो वहां केवल गेंद नहीं, सपने उड़ान भरते हैं. कभी रबर की बॉल, कभी कपड़े की, कभी नंगे पैर, फिर भी हौसला बरकरार रहता है. उन्होंने कहा कि अब वही सपना लोहरदगा प्रीमियर लीग के रूप में साकार हो रहा है. हमारा लक्ष्य है कि लोहरदगा झारखंड का फुटबॉल केंद्र बने, जहां हर गांव और हर स्कूल से नये खिलाड़ी निकलें. यह लीग सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि उन बच्चों के लिए भी है, जिनके पास अब तक मौका नहीं था. यह आयोजन मेहनत, हुनर और सपनों का संगम होगा. हमारा लक्ष्य : गांव की मिट्टी से गौरव के मंच तक का सफर : एलपीएल के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि यह केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उस भावना की वापसी है जो वर्षों से हमारे भीतर सुलग रही थी. यह आत्मसम्मान और पहचान का मंच बनेगा, जहां हर गोल और हर जीत कहेगी, हम कर सकते हैं. बैठक में सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि सह सह-संयोजक साजिद अहमद चंगू, सोनू कुरैशी, शाहिद अहमद वेलू, समीद अंसारी, विजय चौहान, राधेश्याम साहू, दयानंद उरांव, नंदू शुक्ला, मनोज सोन तिर्की, मनोज भगत समेत तैयारी समिति के सभी सदस्य और खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

