15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेली महाधिवेशन 18 फरवरी को होगा : प्रो शिवदयाल साहू

छोटानागपुरिया तेली समाज की बैठक तेली धर्मशाला में संपन्न हुई.

छोटानागपुरिया तेली समाज की बैठक फोटो बैठक में मौजूद समाज के लोग लोहरदगा. छोटानागपुरिया तेली समाज की बैठक तेली धर्मशाला में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो शिव दयाल साहू ने की .बैठक में जिला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. बैठक में तेली महाधिवेशन 2026 आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ. विचार विमर्श के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि पिछले कुछ वर्षों से यह अधिवेशन नहीं हुआ है. इस लिए 18 फरवरी 2026 को यह अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा. निर्णय लिया गया कि समाज द्वारा बनाये गये ट्रस्ट को पंजीकृत कराया जाये और साथ ही ट्रस्ट को अस्तित्व में लाकर सभी कार्यक्रम किया जाये तथा एक अंतरिम कमेटी बनायी जाये. जिसके संयोजक प्रो शिवदयाल साहू रहेंगे. कमेटी के सदस्यो में डॉ टी साहू, रिपुसुदन साहू ,कैलाश कुमार साहू, नंदकिशोर साहू, रामबिलास साहू, मुकेश प्रसाद साहू, सोहन साहू , विदेशी साहू, शिव शंकर साहू, विजय साहू, सत्यनारायण साहु, लाखपति साहू, राजू साहू , भागवत साहू बजरंग साहू होंगे. बैठक में अनुशासन समिति का भी गठन किया गया. जिसमे डॉ टी साहू, अजय पंकज, जागेश्वर साहू, बलराम साहू, मनोज साहू, जयनाथ साहू, कृष्ण साहू, मुन्नी साहू, संतोष साहू, सूरज मोहन साहू , कैलाश कुमार साहू को रखा गया . बैठक में समाज की समस्या के निदान के लिए प्राप्त आवेदन पर विचार विमर्श कर आपसी सहमति से निपटारा किया गया. बैठक में सोहन साहू लखपति,साहू बजरंग साहू, रामबिलास साहू, विदेशी साहू, नंदकिशोर साहू, शिवशंकर साहू एवं समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel