फोटो कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी किस्को. किस्को के आरेया पंचायत के निरहू खेल मैदान में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार,नोडल पदाधिकारी प्रिंस कुमार, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, पशुपालन विभाग के एसडीओ अरुण कुमार, उपप्रमुख गीता देवी, बीडीओ अरुण उरांव, सीओ अजय कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी उदय महतो, मुखिया यशोदा उरांव व पंचायत समिति सदस्य शहनाज खातून मौजूद रहे. कार्यक्रम को लेकर पहले दिन ग्रामीणों में उत्साह नहीं रहा. कार्यक्रम में राजस्व विभाग, खाद एवं आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को लाभ दिया गया एवं विभिन्न योजनाओं से मिलने वाली लाभ की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गयी. सभी अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग से मिलने वाली योजनाओं व उसके लाभ की जानकारी लोगो को दी गयी. वहीं कार्यक्रम में कला जत्था टीम द्वारा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर जाति, आय, आवासीय, मंईयां सम्मान योजना, जमीन संबंधित समस्या, आधार सुधार, आयुष्मान कार्ड व विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आवेदन लिये गये व आन द स्पॉट योजनाओं का लाभ लोगों को दिया गया. वहीं धोती साड़ी मक्का व अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत सचिव, जनसेवक,सहायक अभियंता, कनीय अभियंता,एटीएम, बीटीएम व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

