कैरो. प्रखंड मुख्यालय पंचायत के उतका गांव में 16 से 24 मई तक होने वाली विश्व कल्याण रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नौ दिनों तक चलने वाले विश्व कल्याण रुद्र महायज्ञ में देश के विभिन्न कोने से कई साधु-संत व प्रवचन कर्ता के अलावा वृंदावन के प्रसिद्ध रामलीला के कलाकार शामिल होंगे. जिनके द्वारा रामलीला की प्रस्तुति भी की जायेगी. विश्व कल्याण रुद्र महायज्ञ के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि विश्व कल्याण रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उतका शिव मंदिर यज्ञ परिसर में विगत एक सप्ताह से अयोध्या से आये उप यज्ञाधिष भागवतानंद जी महाराज ने प्रतिदिन सांय कालीन भागवत कथा का प्रवचन किया जाता है. वहीं 16 मई से 24 मई तक देश के विभिन्न कोने-कोने से साधु-संत व प्रवचन करता आयेंगे. वाराणसी से कल्याण जी महाराज, झांसी से मंदाकनी जी, वाराणसी से धर्माचार्य रमेश उरांव साथ ही सूर्यकांत त्रिपाठी जी जिनके द्वारा स्थानीय उतका निवासी आचार्य कौशलकान्त त्रिपाठी की देख-रेख व उनके मार्गदर्शन पर समस्त पूजन अनुष्ठान संपन्न होगी. यज्ञ के प्रथम दिन 16 मई को कलश शोभा यात्रा,17 मई को पंचांग पूजन,18 मई से 23 मई तक प्रातःवंदन व मंडप में वेदियों का आवाह्न व 24 मई को विश्व कल्याण रुद्र महा यज्ञ का पूर्णहुति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है