11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक मालिकों की समस्याओं के निदान को लेकर सांसद ने नियुक्त किये प्रतिनिधि

ट्रक मालिकों की समस्याओं के निदान को लेकर सांसद ने नियुक्त किये प्रतिनिधि

लोहरदगा. सांसद सुखदेव भगत के आवास पर झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन की संचालन समिति की बैठक हुई़ इसमें सांसद स्वयं मौजूद थे. बैठक में लोहरदगा, चंदवा और घाघरा क्षेत्र में खनन व परिवहन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सांसद ने प्रतिनिधियों की नियुक्ति की. सांसद भगत ने कहा कि माइंस क्षेत्रों में हिंडाल्को कंपनी के परिवहन कार्य के दौरान आने वाली सभी समस्याओं का समाधान उनके नियुक्त प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने शाहिद अहमद बेलू को संयोजक बनाया. साथ ही लोहरदगा क्षेत्र से इरशाद अहमद (काजू कुरैशी) व पंकज सिंह, चंदवा-टोरी क्षेत्र से संजू कुमार व अमजद आलम तथा घाघरा क्षेत्र से विजय जायसवाल, विनय राम और बिनुसचिन साहू को प्रतिनिधि नियुक्त किया. ट्रांसफार्मर जला, अंधेरे में डूबा बडमारा गांव

कुड़ू. प्रखंड के उडुमुड़ू पंचायत के बडमारा गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है. इससे किसानों और छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है. गांव में हाथियों का विचरण आये दिन होने से ग्रामीण पहले से परेशान हैं वहीं, अंधेरा रहने से हाथियों को लेकर ग्रामीणों में दहशत बढ़ गयी है. करीब तीन सौ की आबादी वाला यह गांव पहाड़ की तलहटी में बसा है. ग्रामीणों की आजीविका मुख्य रूप से खेती पर निर्भर है. ट्रांसफार्मर जलने से सिंचाई कार्य बाधित हो गया है और बच्चे रात में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों ने शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel