15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य शिविर 40 से अधिक मरीजों की जांच की गयी

सदर अस्पताल लोहरदगा की ओर से कॉल इंडिया एमजीआर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी डायग्नोस्टिक्स मोबाइल मिनी हॉस्पिटल के तहत शुक्रवार को किस्को थाना के समीप में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

किस्को. सदर अस्पताल लोहरदगा की ओर से कॉल इंडिया एमजीआर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी डायग्नोस्टिक्स मोबाइल मिनी हॉस्पिटल के तहत शुक्रवार को किस्को थाना के समीप में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में 40 से अधिक मरीजों की मुफ्त जांच कर दवाइयां प्रदान की गयी. जांच कार्य डॉ. पौरूष जैस के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने विभिन्न बीमारी से पीड़ित मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया.डॉ जैस ने बताया कि मोबाइल मिनी अस्पताल के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को इलाज हेतु शहर व बड़े अस्पतालों तक न जाना पड़े. उन्होंने बताया कि इस मोबाइल मिनी अस्पताल के जरिए जिले के छह प्रखंडों में प्रत्येक माह नियमित रूप से शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं गुरुवार को किस्को मिडिल स्कूल मैदान में कैम्प लगाया गया था. मौके पर डॉ पौरूष जैस, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार, एएनएम नीतू कुमारी, फार्मासिस्ट आलोक राज, लैब टेक्नीशियन सुदीप उरांव सहित अन्य मौजूद थे. परिसंपत्तियों का वितरण व योजनाओं की जानकारी दी गयी फोटो जॉब कार्ड देते अधिकारी किस्को. पेशरार प्रखंड क्षेत्र के खेल मैदान पेशरार में सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी जिला अपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय तिर्की, अंचल अधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तैसिफ इस्लाम, तकनीकी सहायक महेश चौहान उपस्थित रहे. जिसमें सर्वप्रथम सभी विभागों ने विभाग की जानकारी लोगों को दी. मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर बाल विवाह व अन्य कुरीतियों की रोकथाम की शपथ ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel