11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने 7268 लोगों से कराये हस्ताक्षर

लोहरदगा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने 7268 लोगों से कराये हस्ताक्षर

लोहरदगा़ कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाये गये राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान में लोहरदगा जिले ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान में जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी और जिला प्रभारी शहनाज खातून ने प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी गुलाम रब्बानी को हस्ताक्षरित प्रतियां सौंपीं. उन्होंने बताया कि जिले को 5000 लोगों के हस्ताक्षर का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं की सक्रियता और एकजुटता से 7268 लोगों के हस्ताक्षर कराये गये, जो लक्ष्य से काफी अधिक है. यह अभियान प्रदेश स्तर पर ज़ूम मीटिंग के माध्यम से मिले निर्देश के बाद प्रारंभ हुआ था. मोजम्मिल अंसारी ने कहा कि अभियान में जिले के सभी प्रखंडों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कुड़ू से 1997, कैरो से 1653, सेन्हा से 538, लोहरदगा से 713, भंडरा से 498, पेशरार से 310, किस्को से 1250 और नगर क्षेत्र से 359 हस्ताक्षर प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि यह अभियान जिला प्रभारी शहनाज खातून, जिला के सभी पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी और पंचायत अध्यक्षों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ़ यह सिर्फ एक हस्ताक्षर अभियान नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती और जनसमर्थन का प्रतीक है. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि लोहरदगा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग हमेशा संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel