68वीं झारखंड राज्य लोहरदगा ओपन एथलेटिक मीट 30 जनवरी से
लोहरदगा. लोहरदगा के रॉय साहब बलदेव साहू, शिव प्रसाद साहू स्मृति भवन में लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक संगठन सचिव संजय कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकारी जिला सचिव किशोर कुमार वर्मा ने पिछले वर्ष और गत बैठक की करवाई पढ़ कर सदस्यों को बताया गया. बैठक में चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये. उनमें 1951 से 2026 तक 75 वर्ष होने पर राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का आयोजन 30 जनवरी से कराने का निर्णय लिया गया. पुराने सदस्यों को सम्मान करने का भी निर्णय लिया गया. बजट पारित किया गया और विभिन्न समितियों के संयोजक तथा सदस्य की चुनाव कर जिम्मेदारी दी गयी.
खेल मैदान बनाने निमित्त नगरपरिषद प्रशासक से मिलकर मैदान निर्माण निमित्त सैयद जाहिद अहमद, अजय प्रसाद प्रजापति एवं बालक राम तथा विकास महतो को दिया गया. वहीं भोजन व्यवस्था निमित्त संयोजक लाल मोहन केसरी, कुद्दूस कुरैसी, गुड्डू साहू, दानिस अली, कमल केसरी को जिम्मेदारी दी गयी. खेल पत्रिका स्मृति निर्माण के लिए निशीथ जायसवाल, मुमताज़ अहमद, रश्मि खेस एवं जिला कार्यकारी सचिव किशोर कुमार वर्मा के देखरेख में किया जायेगा .पुरुस्कार क्रय के लिए सैयद असरफ जमील, फहद खान, कैलाश केसरी, गुड्डू साहू, अनस अहमद को जिम्मेदारी दी गयी. कार्यालय प्रभारी के रूप में नसीम अहमद, मुरारी गोस्वामी, अरुण राम, रंजीत साहू, दिनेश साहू एवं पूर्ववर्ती अन्य सदस्य को जिम्मेदारी दी गयी. सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र लिखने की जिम्मेदारी सारिक अहमद को दिया गया है. बालिका एथलेटिक के ठहराव(आवासन) निमित्त पूर्व से ही उर्सलाइन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा के प्रबंधन से संपर्क करने निमित्त अजय कुमार प्रजापति को जिम्मेदारी दी गयी है. बालक ठहराव व्यवस्था पूर्व की भांति जिला परिषद परिसदन में करने का निर्णय लिया गया. बाहर से आने वाले ऑफिसियल का ठहराव साहू सदन में किया जायेगा. समापन समारोह में मुख्यमंत्री या मंत्री झारखंड सरकार को निमंत्रण निमित्त जिला एथलेटिक एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सह पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू को जिम्मेदारी दी गयी. समापन और स्वागतम कार्यक्रम उर्सुलाइन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, एवं उर्स लाइन प्राथमिक शिक्षिका महाविद्यालय लोहरदगा से कराने निमित्त विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल को जिम्मेदारी दी गयी. जिला कोच के रूप में विकास महतो, नम्रता भगत, मनोज गोप, संतोष राम एवं विनय भगत को जिम्मेदारी दी गयी है. राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट में बच्चों के लिए भेष बदल प्रतियोगिता,जलेबी रेस, रस्सा खींच प्रतियोगिता सदस्यों के बीच आकर्षण का केंद्र बिंदु होंगे. इस अवसर पर संजय कुमार साहू ने कहा कि एथलेटिक मीट भव्य और शानदार किया जायेगा. मदन मोहन पांडेय ने कहा की विरासत से चली आ रही परंपरा जो गौरवशाली है निरंतर जारी रखा जाना चाहिए. लाल मोहन केसरी ने कहा कि लोहरदगा जिला फुटबॉल और एथलेटिक में काफ़ी नामी रहा था उसे पुनः स्थापित किया जायेगा. कार्यकारी जिला सचिव किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि हीरक जयंती मनायी जा रही है, इसलिए एथलेटिक एसोसिएशन के वर्षो से सेवा देने वालों को विशेष सम्मान दिया जाये. बैठक में उमेश नाथ तिवारी, मदन मोहन पांडेय, लाल मोहन केसरी,सैयद असरफ जमील, हाजी अफसर कुरैसी,सैयद जाहिद अहमद, प्रभात कुमार भगत, संतोष पंडा, सोमा उरांव, खलील अहमद, कुद्दूस कुरैशी,अजय प्रसाद, विकास कुमार महतो, फहद खान, मुमताज़ अहमद,मोहम्मद दानिस अली, शिवा साहू, गुड्डू साहू, प्रोफेसर लोहरा उरांव, अशफाक अहमद मुन्ना,रंजीत साहू, अजय कुमार अग्रवाल, हसीन अख्तर, अनस अहमद, अमित कुमार सिंह,शरीक अहमद, अरुण राम, हर्षित राज, अलोक रॉय, प्रवीण कुमार प्रसाद,किशोर कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

