कुड़ू़ लोक आस्था का महापर्व छठ भगवान भुवन भास्कर को अर्घ देने के साथ मंगलवार को श्रद्धा और उल्लास के बीच संपन्न हुआ. टिको छठ घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा, वहीं, प्रखंड के अन्य छठ घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. टिको घाट में विशेष पूजा, सामूहिक अर्घ और गंगा आरती का आयोजन किया गया. शहरी क्षेत्र में पानी छिड़काव, विद्युत सज्जा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी थी. बजरंग दल छठ पूजा समिति की ओर से साउंड, लाइटिंग और छठव्रतियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गयी. समिति के सदस्य विनय कुमार बिट्टू, अनुराग कुमार अन्नू, ओमप्रकाश कुमार, अमित कुमार बंटू, संजय चौधरी, आकाश कुमार राजा, राजेश कुमार, नवीन कुमार टिंकू, प्रभात राज, अभिषेक रिंकू, बरूण बैठा, राजू रजक, प्रदीप कुमार, धीरज प्रसाद, आनंद यादव, कन्हैया साहू, रामअवतार प्रसाद, महाबीर प्रसाद, विक्की कुमार, विकास पासवान, सुजीत रजक, आकाश बैठा, गौतम रजक, शशि कुमार, अमरेश अग्रवाल पप्पू, ब्रजेश कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, मदन यादव, विपिन यादव, संतु पासवान, बुल्ला साहू और प्रमोद मांझी का विशेष योगदान रहा. प्रशासन रहा सतर्क : छठ पर्व को लेकर कुड़ू प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे. सोमवार शाम चार बजे से रात आठ बजे तक और मंगलवार सुबह तीन से नौ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया. छोटे व यात्री वाहनों के मार्ग परिवर्तित किये गये ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. प्रखंड के डेढ दर्जन छठ घाटों पर सुरक्षा बल तैनात रहे और शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक गश्ती जारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

