11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फौजी क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

फौजी क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

लोहरदगा़ फौजी क्लब जोगना सेन्हा के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन समारोह हुआ. यह टूर्नामेंट 22 से 25 सितंबर तक चला. मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष एवं जय चाला इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुखैर भगत थे. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 1990-92 में शुरू हुआ था और कुछ वर्ष की अस्थिरता को छोड़कर आज तक लगभग 33-35 वर्ष का स्वर्णिम सफर पूरा कर चुका है. उन्होंने कहा कि फौजी क्लब जोगना की आयोजन समिति की ईमानदारी, निष्ठा और जज्बा सभी समुदाय और धर्म के लोगों को एक मंच पर लाने में सराहनीय है. यह आयोजन ग्रामीण स्तर पर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाता है और खिलाड़ी अपने खेल के बल पर देश और गांव का नाम रोशन करते हैं. बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सरकारी नौकरियों में अवसर पाते हैं, जिससे उनका और परिवार का जीवन स्तर सुधरता है. टूर्नामेंट के बालक-बालिका वर्ग के विजेता, उपविजेता और सभी टीमों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला, जिला सचिव इम्तियाज अंसारी, भंडरा प्रखंड अध्यक्ष जुगल भगत, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रुस्तम अंसारी, मुखिया राजश्री उरांव समेत अन्य गणमान्य, खेलप्रेमी और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. आयोजन समिति के संरक्षक धर्मवीर उरांव, अध्यक्ष सरताज अंसारी सहित सभी पदाधिकारी भी समारोह में मौजूद थे और खिलाड़ियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel