भंडरा़ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ श्रद्धा और उल्लास के बीच संपन्न हुआ. तड़के चार बजे से ही विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. व्रतियों ने भगवान भुवन भास्कर की उपासना कर परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. भंडरा, भौंरो, बेदाल, अकाशी, मसमानो, सेमरा व भीठा सहित कई गांवों में छठ पर्व की धूम रही और घाटों पर मेले जैसा दृश्य दिखायी दिया. अखिलेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : प्रसिद्ध अखिलेश्वर धाम छठ घाट पर व्रती महिलाओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की. सोमवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के बाद रातभर भजन-कीर्तन चलता रहा. मंगलवार सुबह महिलाओं ने जल में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ दिया. थाना प्रभारी रवि रंजन के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. घाट के विस्तार की उठी मांग : श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद, विधायक और प्रशासन से अखिलेश्वर धाम छठ घाट का विस्तार कराने की मांग की. भंवरो नदी घाट पर विशेष आकर्षण : भंवरो नदी छठ घाट पर पांच घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य की प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र रही. यहां छठ पूजा समिति ने व्रतियों के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

