भंडरा. भंडरा थाना क्षेत्र के पलमी गांव में शनिवार रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 25 वर्षीय राजेश महली, पिता स्व. कर्मा महली के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही भंडरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस निरीक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद को लेकर राजेश मानसिक रूप से तनाव में था. शनिवार की रात वह कमरे में गया और छत के पाइप में रस्सी लगाकर फांसी लगा ली. घटना के बाद परिवार और गांव में मातम का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 40 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया
लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा की ओर से चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. शिविर का शुभारंभ जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल और उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान 40 लोगों का हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गयी. दीपक सर्राफ ने कहा कि किसी भी बीमारी की स्थिति में डॉक्टर की सलाह से ही दवा लेनी चाहिए, स्वयं दवा लेना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच पर जोर दिया. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बदलते मौसम में बीमारियों से बचने के लिए शरीर को ढककर रखना चाहिए. कार्यक्रम में अवधेश मित्तल, रामचंद्र गिरी, अंजलि सर्राफ, गोपाल महतो, सच्चिदानंद अग्रवाल, अमित बंका सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

