18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन योजना का शिलान्यास

13वें वित्त की राशि से क्रियान्वित फोटो- एलडीजीए-9 शिलान्यास करते जिप उपाध्यक्ष.कैरो/लोहरदगा. कैरो थाना क्षेत्र के तीन पंचायत सचिवालयों कैरो, नरौली एवं गजनी में चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, जिप सदस्य पूनम देवी ने नारियल फोड़ कर व शिलापट का अनावरण कर किया. तीनों पंचायत सचिवालयों की चहारदीवारी का निर्माण 13वें वित्त […]

13वें वित्त की राशि से क्रियान्वित फोटो- एलडीजीए-9 शिलान्यास करते जिप उपाध्यक्ष.कैरो/लोहरदगा. कैरो थाना क्षेत्र के तीन पंचायत सचिवालयों कैरो, नरौली एवं गजनी में चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव, जिप सदस्य पूनम देवी ने नारियल फोड़ कर व शिलापट का अनावरण कर किया. तीनों पंचायत सचिवालयों की चहारदीवारी का निर्माण 13वें वित्त की राशि से करायी जा रही है. जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि योजनाएं क्षेत्र के विकास के लिए लायी जाती है. इसमें ग्रामीणों की भी सहभागिता होनी चाहिए. ग्रामीण कार्यों का क्रियान्वयन गुणवत्ता के साथ कराने में सहयोग करें. कहा कि कुछ लोग नीजी स्वार्थ के कारण योजना की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देते, बल्कि सिर्फ शिकायतें लेकर पहुंचते हैं, जिससे समय की बरबादी होती है. उन्होंने उपस्थित लोगों से सहयोगात्मक भाव रखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की बात कही. मौके पर जिप सदस्य पूनम मिंज, उपप्रमुख दिलीप सिंह, सुखदेव उरांव, कनीय अभियंता नवनीत रंजन भगत, राजेंद्र महतो, करमचंद भगत, चंद्रदेव भगत, कैलाश महतो, विवेक प्रजापति, धनपत उरांव, किशोर भगत, बलराम साहू, जगनारायण महतो, गोविंद महतो, सकलू उरांव, प्रवीण साहू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें