मदरर्स डे पर विशेषफोटो- एलडीजीए-8 पूनम मिश्रा.लोहरदगा. खुद अपनी इच्छाओं को तिलांजलि देकर अपने बच्चों को लायक बनाया पूनम मिश्रा ने. लोहरदगा न्यू रोड निवासी पूनम मिश्रा उर्सुलाइन बीएड कॉलेज में शिक्षिका है और इनके पति जीवन बीमा एजेंट. मध्यम वर्गीय परिवार की महिला पूनम की बहुत सारी तमन्नायें थी, लेकिन जब उनके बच्चे स्कूल जाने लगे तो उन्होंने तमाम इच्छाओं को तिलांजलि देकर अपना पूरा ध्यान अपनी पुत्री रीतिका रिशु एवं पुत्र ऋषभ पर लगाया. खुद कड़ी मेहनत की और बगैर किसी सहारे के अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा प्रदान कर एमबीए की पढ़ाई पूरी करायी. आज बेटी लखनउ में इंटर नेशनल एनजीओ में इंटर्नशीप कर रही है, जबकि बेटा ऋषभ एनआइटी जमशेदपुर में पढ़ाई करते हुए कैलिफोर्निया जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व में मनवाया. ऋषभ की डिजाइनिंग को कैलिफोर्निया में 5वां, विश्व में 9वां एवं भारत मंे पहला स्थान मिला. तमाम मुसीबतों, परेशानियों को झेलते हुए पूनम मिश्रा ने अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों के लिए समर्पित कर दी और इसी त्याग का नतीजा है कि आज उनके दोनों बच्चे उन्हें बेस्ट मदर बताते हैं. बच्चांे का कहना है कि उनकी मां ने उनके लिए जो त्याग किया है वो किसी तपस्या से कम नहीं है. एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाते हुए उन्होंने उनकी हर आवश्यकता को पूरा किया. और इसी तपस्या का नतीजा है कि आज उनके दोनों बच्चे बेहतर मुकाम हासिल कर चुके हैं . समाज में उनकी एक अलग प्रतिष्ठा है और समाज की महिलाओं के लिए पूनम मिश्रा एक उदाहरण के रुप में जानी जाती है.
:6:::: इच्छाओं को तिलांजलि दे बच्चांे का भविष्य संवारा पूनम ने
मदरर्स डे पर विशेषफोटो- एलडीजीए-8 पूनम मिश्रा.लोहरदगा. खुद अपनी इच्छाओं को तिलांजलि देकर अपने बच्चों को लायक बनाया पूनम मिश्रा ने. लोहरदगा न्यू रोड निवासी पूनम मिश्रा उर्सुलाइन बीएड कॉलेज में शिक्षिका है और इनके पति जीवन बीमा एजेंट. मध्यम वर्गीय परिवार की महिला पूनम की बहुत सारी तमन्नायें थी, लेकिन जब उनके बच्चे स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement