11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

भंडरा़ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन, रविवार को व्रतियों ने खरना का अनुष्ठान संपन्न किया. व्रतियों ने गुड़, गन्ने के रस, चावल और दूध से बनी खीर और रोटी का प्रसाद तैयार कर भगवान भास्कर को भोग लगाया. इसके बाद परिवार और पड़ोस में प्रसाद का वितरण किया गया. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का वातावरण है. पर्व के पहले दिन व्रती महिलाओं ने पवित्र स्नान कर सात्विक भोजन ग्रहण किया और छठ व्रत का संकल्प लिया. पूरे इलाके में धार्मिक माहौल बना हुआ है. बाजारों में महापर्व की रौनक दिख रही है. श्रद्धालु सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित इस पवित्र पर्व के लिए तैयारियों में जुटे हैं. बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर व्रती महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी. सूप, दउरा, फल, ईख, मिट्टी के चूल्हे, नये वस्त्र और अन्य सामग्रियों की बिक्री तेज रही. पारंपरिक छठ गीतों की गूंज ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. आज व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी. इसके अगले दिन मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा. इस बीच छठ घाटों की सफाई और सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel