लोहरदगा. जिले के सभी थाना परिसरों में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर का चयन 13 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जायेगा. भरती निरीक्षक जयनाथ पासवान ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद बुलावा पत्र दिया जायेगा. एसएससीआइ के द्वारा जवान को एक माह व सुपरवाइजर को दो माह का आवासीय प्रशिक्षण गढ़वा जिले के बेल चंपा में दी जायेगी. प्रशिक्षण के बाद स्थायी नौकरी एसआइएस में 65 वर्षो तक कर सकते हैं. गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष , उच्चाई 170 सेमी समान्य वर्ग के लिए तथा एसटी , एससी के लिए ऊंचाई 167 सेमी अनिवार्य होगा. सुपरवाइजर के लिए योग्यता 12वीं पास, उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच, ऊंचाई 170 सेमी तथा बॉडीगार्ड के लिए ऊंचाई 172 सेमी रखी गयी है. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति , दो हाफ फोटो तथा रजिस्ट्रेशन एवं मेडिकल शुल्क के रुप में 150 रुपये लाना उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा. प्रशिक्षण समाप्ति के बाद टाटा ग्रुप, बिड़ला, रिलायंस, भारतीय पुरातत्व विभाग, रेलवे मेट्रो, एयरपोर्ट, शिक्षण संस्थान, बैंकों, फाइव स्टार होेटल आदि जगहों पर सुरक्षा के लिए तैनात किये जायेंगे. साथ ही पेेंशन, विधवा पेंशन, मेडिकल, पीएफ, ग्रेच्चयुटी, बीमा नौकरी के दौरान मुफ्त आवास आदि के अलावा मेधावी दो बच्चों को द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था की गयी है. चयन प्रक्रिया पेशरार थाना परिसर में 13 जनवरी को, कुडू थाना परिसर में 15 जनवरी, किस्को थाना परिसर में 16 जनवरी, सेन्हा थाना परिसर में 17 जनवरी, भंडरा थाना परिसर में 18 जनवरी , कैरो थाना परिसर में 19 फरवरी व लोहरदगा थाना परिसर में 20 जनवरी को रखी गयी है. चयन प्रक्रिया सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा.
BREAKING NEWS
सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर का चयन आज से
लोहरदगा. जिले के सभी थाना परिसरों में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर का चयन 13 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जायेगा. भरती निरीक्षक जयनाथ पासवान ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद बुलावा पत्र दिया जायेगा. एसएससीआइ के द्वारा जवान को एक माह व सुपरवाइजर को दो माह का आवासीय प्रशिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement