17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवा में कई जगह हुआ झंडोत्तोलन

चंदवा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ देवदत पाठक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ नंद कुमार पांडेय, थाना में पुनि कमलेश्वर पांडेय, खेल स्टेडियम में प्रमुख नवाहीर उरांव, इंदिरा चौक में पंसस निलम देवी, नाविसंस में रामयश पाठक, प्लस टू हाई स्कूल में मो अनीसुद्दीन, झारखंड राज्य पेंशनर समाज में बीडीओ देवदत पाठक, आरके गर्ल्स हाई […]

चंदवा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ देवदत पाठक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ नंद कुमार पांडेय, थाना में पुनि कमलेश्वर पांडेय, खेल स्टेडियम में प्रमुख नवाहीर उरांव, इंदिरा चौक में पंसस निलम देवी, नाविसंस में रामयश पाठक, प्लस टू हाई स्कूल में मो अनीसुद्दीन, झारखंड राज्य पेंशनर समाज में बीडीओ देवदत पाठक, आरके गर्ल्स हाई स्कूल में महेश्वर पाठक, ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय में फा मौरिश टोप्पो, हिंडालको टोरी में अभिषेक कुमार समेत सभी पंचायत सचिवालय में मुखिया ने झंडोत्तोलन किया. मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया था.

टाना भगत के वंशज सम्मानित : सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व मंच पर चंदवा प्रखंड के निंद्रा व बेलगड़ा गांव के स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत के वंशजों को सम्मानित किया गया.

देश की आजादी में शहीद भोला टाना भगत, बिरसा टाना भगत, शनि टाना भगत, मक्कू टाना भगत, साधु टाना भगत, एतवा टाना भगत, ठीबरा टाना भगत, थोलवा टाना भगत व छोटया टाना भगत के वंशजों को अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया. झारखंड दिव्यांग संघ के बैनर तले एक दिव्यांग छात्र को साइकिल भेंट की गयी.

क्विज प्रतियोगिता में चंदन माइलस्टोन के बच्चे प्रथम : टेक्निकल कंप्यूटर के बैनर तले जय हिंद पुस्तकालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत बीडीओ देवदत पाठक व पत्रकार राजेश चंद्र पांडेय ने की. इसमें चंदन माइलस्टोन के बच्चे प्रथम, मां उग्रतारा सेक्रेट हर्ट द्वितीय व एचीवर क्लासेस के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे. नृत्य में मां उग्रतारा सेक्रेट हर्ट प्रथम, राजकीय मध्य विद्यालय द्वितीय व टेक्निकल कंप्यूटर सेंटर के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें